मर्सिडीज-बेंज ने टीज़ की EQ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV की फोटो

  • मर्सिडीज-बेंज ने टीज़ की EQ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV की फोटो
You Are HereGadgets
Sunday, March 11, 2018-10:07 PM

जालंधर- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बैंज़ ने अपनी अपकमिंग पूरी तरह इलैक्ट्रिक EQC SUV का टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र में EQC ऑल-इलैक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वर्ज़न को दिखाया गया है जिसमें ये कार भारी केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी आर्कटिक सर्कल में विंटर टेस्टिंग के गुज़रती दिखाई गई है। मर्सिडीज-बैंज़ की ये कॉन्सेप्ट कार फोटोज़ में नॉर्दन फिनलैंड की स़ड़कों पर विंटर टेस्टिंग से गुज़रती दिखाई दे रही है। लॉन्च के बाद कंपनी की इस कार का मुकाबला हालिया लॉन्च जगुआर आई-पेस, अपकमिंग ऑडी ई-ट्रॉन और टेस्ला मॉडल एक्स से होने वाला है।

 

PunjabKesari

 

EQ कॉन्सेप्ट मर्सिडीज-बैंज़ की पहली कार होगी जो EQ सब ब्रांड के बैनर तले बेची जाएगी, EQ सब ब्रांड सिर्फ पूरी तरह इलैक्ट्रिक कारें बेचेगा। मर्सिडीज-बैंज़ कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर 2019 में लॉच की जाएगी। बता दें कि मर्सिडीज-बैंज़ अपनी पॉपुलर कारों पर कार्बन एमिशन घटाने और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए हाईब्रिड और इलैक्ट्रिक वर्ज़न पर काम भी कर रही है। कंपनी ने 2018 जेनेवा मोटर शो में हल्के फेसलिफ्ट के साथ अपनी पॉपुलर सी-क्लास के हाईब्रिड डीज़ल वर्ज़न को शोकेस किया है।
 


Latest News