जिनेवा मोटर शो में मर्सिडीज़ पेश करेगी यह शानदार कार

  • जिनेवा मोटर शो में मर्सिडीज़ पेश करेगी यह शानदार कार
You Are HereGadgets
Sunday, February 18, 2018-2:44 PM

जालंधर- लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज अपनी अपडेट सी-क्लास कार को लांच करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार को मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश करेगी। वहीं माना जा रहा है कि भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने अपडेट सी-क्लास के डिजाइन और फीचर्स में कई अहम बदलाव किए है जो इस कार को और भी शानदार बना रहे हैं।

 

डिजाइन

अपडेट सी-क्लास का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा और इसमें मैगमा ग्रे और ब्लैक कलर के हाइलाइटर नज़र आएंगे। कार में नए हैडलैंप्स, नए टेललैंप्स और डायमंड रेडिएटर ग्रिल दी गई है। अपडेट सी-क्लास के फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है।

 

अाधुनिक फीचर्स

नई कार में एस-क्लास वाला ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टीमीडिया सिस्टम मिलेगा और टच-सेंसिव स्टीयरिंग कंट्रोल आएंगे। वहीं इंफोटेंमेंट सिस्टम को सेंटर कंसोल पर लगे टचपैड या फिर वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा।

 

सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर सुरक्षा के लिए कार में एक्टिव स्टीयरिग असिस्ट, एक्टिव लैन चेंज असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी स्टॉप असिस्ट समेत कई फीचर मिलेंगे।


Latest News