एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई मेसेंजर किड्स एप्प

  • एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई मेसेंजर किड्स एप्प
You Are HereGadgets
Friday, February 16, 2018-2:25 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपनी मेसेंजर किड्स एप्प को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ज़ारी कर दिया है। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस एप्प को 13 साल की उम्र से कम के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं सबसे पहले इस एप्प को दिसंबर, 2017 में एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था।

 

वहीं मेसेंजर किड्स एप्प को लेकर पिछले कुछ समय में बहुत विचार-विमर्श देखा गया है। बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी और किसी एक व्यक्ति के चलते होने वाले नुकसान की संभावना के बारे में ख़ूब बातें हुईं हैं। हालंकि, फेसबुक ने इन रिस्क को खारिज करते हुए एप्प को हर लिहाज़ से सुरक्षित बताया है।

 

फेसबुक के मुताबिक, एप्प पर माता-पिता का पूरी तरह से नियंत्रण है और यह पूरी तरह से पारदर्शी है। इस एप्प में सिर्फ उनके दोस्त या परिवार के लोग जिन्हें प्री-अप्रूवल मिल चुका है, वे ही बच्चों से बात कर पाएंगे। और चूंकि यह एक मेसेंजर एप्प है इसलिए बच्चे किसी दूसरे की प्रोफाइल नहीं देख सकते। 


Latest News