भारत में ड्यूल कैमरा सैटअप के साथ लांच हुअा माइक्रोमैक्स इवोक ड्यूल नोट

  • भारत में ड्यूल कैमरा सैटअप के साथ लांच हुअा माइक्रोमैक्स इवोक ड्यूल नोट
You Are HereGadgets
Friday, August 18, 2017-2:31 PM

जालंधरः भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आखिरकार ड्यूल-कैमरा सैटअप वाला इवोक ड्यूल नोट भारत में लांच कर दिया है।इसकी एक्सक्लूजिव बिक्री 21अगस्त को रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स के साथ है जिसमें एक वेरिएंट 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है। वहीं इसके दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला है। फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा कंपनी द्वारा नहीं की गई है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का FHD डिस्प्ले है, जिसपर 2.5D ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही मीडियाटेक MT6750ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल कैमरा सोनी IMX258 सेंसर्स के साथ है। जिसके साथ ड्यूल-टोन LED फ्लैश दिया गया है। इसके कैमरा मोड में रीयल-टाइम री-फोकस ऑप्शन दिया गया है, जिससे फोटोज लेने के बाद उसके फोकस एरिया को बदला जा सकता है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश की सुविधा दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, OTG, USB टाइप C पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ व ड्यूल सिम आदि हैं। इसमें 3000mAH की बैटरी दी गई है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसकी टॉक-टाइम क्षमता 11 घंटे, स्टैंडबाय टाइम 260 घंटे और म्यूजिक प्लैबक क्षमता 24 घंटों तक की है।  


Latest News