7 नवंबर को उपलब्ध होगा Microsoft का नया Xbox One X

  • 7 नवंबर को उपलब्ध होगा Microsoft का नया Xbox One X
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-2:25 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही अपने गेमिंग यूजर्स के लिए नेक्सट-जनरेशन गेमिंग कंसोल Xbox One X को पेश करने वाली है। इस नए डिवाइस को कंपनी 7 नवंबर को लांच करेगी। कंपनी ने इस कंसोल का एक टीजर जारी किया है, जिसे“Feel True Power” ग्लोबल कैंपेन का नाम दिया गया है। 


कीमत 

इस कंसोल को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक एंटरटेंमेंट एक्सपो (E3)2017 में पेश किया गया था। इसकी कीमत $499 (लगभग 32,200 रुपए ) है। 

स्पेसिफिकेशंस

Xbox One X में आठ-कोर कस्टम AMD CPU clocked at 2.3GHz, छह teraflop GPU, 8जीबी फ्लैश मैमोरी, 1TB एचडी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी GDDR5 वीडियो रैम दी गई है।


वहीं कंपनी का कहना है कि Xbox One X दुनिया का सबसे पावरफुल कंसोल होगा जो कि गेमिंग के दौरान 4K एक्सपीरिंयस देगा। Xbox One X कंपनी द्वारा निर्मित एक छोटा कंसोल है, जिसमें 4K यूएचडी ब्लू-रे प्लेयर, बिल्ट-इन पावर सप्लाई और तीन यूएसबी 3.0 पोर्ट्स दिए गए हैं। इसे होरिजोंटल और वर्टिकली दोनों ही तर से स्टैंड किया जा सकता है। इसके साथ ही यह कंसोल सभी Xbox One गेम्स को सपोर्ट करेगा। 


Latest News