माइक्रोसॉफ्ट Build 2018: दिव्यांगों के लिए 25 मिलियन डॉलर खर्च कर तैयार की जाएगी AI तकनीक

  • माइक्रोसॉफ्ट Build 2018: दिव्यांगों के लिए 25 मिलियन डॉलर खर्च कर तैयार की जाएगी AI तकनीक
You Are HereGadgets
Tuesday, May 8, 2018-12:52 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की वार्षिक कॉन्फ्रेंस Build 2018 अमेरिका के सीटल शहर में शुरू हो चुकी है। यह कॉन्फ्रेंस 9 मई तक चलेगी। इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की स्पीच से सोमवार की रात 9 बजे से शुरू हुई। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तैयार करने की घोषणा भी की। 

 

उनका कहना है कि वह इस प्रोजेकट पर करीब 25 मिलीयन डॉलर खर्च करेंगे। कंपनी द्वारा पेश किए इस प्रोजेक्ट में भारत भी शामिल है। इसके तहत दिव्यांगों के लिए AI टूल्स पेश किए जाएंगे, जो कि दिव्यांगों की जिंदगी को अौर भी अासान बनाएंगे। 

 

इस कॉन्फ्रेंस में सत्या नडेला ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग लोगो को सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि शारीरिक रूप से अक्षम लोग भी सक्षम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें। AI आधारित यह प्रोग्राम शोधकर्ताओं, NGO और डेवलपर्स के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इस प्रोेजेक्ट के सफल होते ही दुनियाभर में यह तकनीक 1 अरब से ज्यादा लोगों कर पहुंचाई जाएंगी। 


Latest News