माइक्रोसॉफ्ट जल्द पेश कर सकती है अपना Foldable टैबलेट

  • माइक्रोसॉफ्ट जल्द पेश कर सकती है अपना Foldable टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, December 16, 2017-7:02 PM

जालंधर- हाल ही में खबर अाई थी कि सैमसंग अपने Foldable स्मार्टफोन पर काम रही है और इस फोन की एक पेटेंट इमेज भी मिली थी। वहीं अब सामने अाई एक नई खबर से यह पता चला है कि अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने एक नए Foldable टैबलेट फोन पर काम रही है और इसकी एक पेटेंट इमेज सामने अाई है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

मिली तस्वीर से ये पता चल रहा है कि कंपनी अपने इस डिवाइस से “Surface Phone” की दौड़ में शामिल हो जाएगी और इसमें दो डिस्प्ले होगें। वहीं दूसरी तस्वीर से पता चलता है कि इस डिवाइस की स्क्रीन को कीबोर्ड में बदला जा सकता है और यूजर्स इस गैजेट को टैबलेट मोड, लैपटॉप मोड में प्रयोग कर सकेगे। हांलाकि इन तस्वीरों से यह नहीं पता चल रहा कि ये डिवाइस कितना बड़ा है और इसके  बेज़ल कितने बड़े होंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले ZTE ने भी अपने नए स्मार्टफोन का पेटेंट जारी किया है जोकि फोर्डेबल होगा। अब देखना होगा कि मार्केट में कौन सी कंपनी अपने इस तरह के डिवाइस को पहले पेश करती है।  


Latest News