Microsoft ने लगाई इस डिवाइस के उत्पादन पर रोक

  • Microsoft ने लगाई इस डिवाइस के उत्पादन पर रोक
You Are HereGadgets
Sunday, October 29, 2017-12:12 PM

जालंधर- दिग्गज अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार डेप्थ कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेसरी कीनेक्ट का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। इसका उत्पादन 2010 में शुरू किया गया था।रिपोर्ट में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट को बढ़ावा देने के लिए इसे एक्सबॉक्स वन के साथ इसे बाजार में उतारा था, लेकिन इसकी कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह उम्मीदों पर उतना खरा नहीं उतरा है।

 

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया, 'कीनेक्ट की गहराई का अंदाजा लगाने वाली कई तकनीकों को होलो लेंस में शामिल किया गया है, और अब कई लैपटॉप में विंडोज का होलो कैमरा लग कर आ रहें हैं, जो लोगों का चेहरा पहचानने के लिए कीनेक्ट की तकनीक का उपयोग करता है.'


बताया जा रहा है कि एक्सबॉक्स के लिए कीनेक्ट को लांच करने के बाद यह आनेवाले सालों में हैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया, जो विभिन्न अनुभवों के निर्माण के लिए शरीर की गति और आसपास की गहराई का अंदाजा लगाने में इसका प्रयोग करते थे।


Latest News