क्रोम ब्राउजर के लिए Microsoft ने लांच किया एंटीवायरस प्रोटेक्शन

  • क्रोम ब्राउजर के लिए Microsoft ने लांच किया एंटीवायरस प्रोटेक्शन
You Are HereGadgets
Thursday, April 19, 2018-7:09 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ब्राउजिंग द्वारा कंप्‍यूटर पर अटैक करने वाले वायरस को रोकने के लिए अपना खास ब्राउजर प्रोटेक्‍शन प्रोग्राम लांच किया है। इसका नाम विंडोज ब्राउजर प्रोटेक्‍शन है और यह इंटरनेट से आने वाले किसी भी तरह के मालवेयर और फिशिंग अटैक को आपके सिस्‍टम में आने से रोक देगा। बता दें कि Windows Defender Antivirus माइक्रोसॉफ्ट का फुल एंटीवायरस प्रोग्राम है।

 

एेसे करें इस्तेमाल 

विंडोज डिफेंडर प्रोटेक्‍शन का इस्‍तेमाल करने के लिए ब्राउजर पर सबसे पहले Chrome Web Store खोलिए और वहां विंडोज डिफेंडर प्रोटेक्‍शन सर्च कीजिए। फिर एक्‍सटेंश पेज पर जाकर उसे Add to Chrome कीजिए, इसके बाद OK प्रेस करने पर आपका ब्राउजर प्रोटेक्‍शन प्रोग्राम एक्टिव हो जाएगा और अाप इसका लाभ उठा सकते हैं।

 

इसके अलावा इस एक्स्टेंशन में रियल टाइम इंडिकेटर दिया गया है जो यूजर्स को ये बताएगा कि वो जिस वेबसाइट को देख रहे हैं वो खतरनाक है या नहीं। अब देखना होगा कि कंपनी का यह प्रोटेक्‍शन प्रोग्राम वायरस और ऑनलाइन अटैक को रोकने में कितना सफल हो पाता है। 


Latest News