Microsoft की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्प को मिला नया अपडेट

  • Microsoft की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्प को मिला नया अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, December 16, 2017-11:27 AM

जालंधर- अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्प के लिए नया अपडेट जारी किया है। यह नया अपडेट दृष्टिहीनों के लिए के लिए काफी मददगार होगा। कंपनी ने इस अपडेट को फिलहाल आईओएस डिवाइस के लिए ही जारी किया है और यह नया अपडेट अभी सिर्फ 35 देशों में लांच किया गया है।

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्प का यह नया अपडेट अभी केवल कुछ ही प्रॉडक्ट पर सपोर्ट करेगा। कंपनी के मुताबिक प्रसिद्ध सर्च इंजन Bing, माइक्रोसॉफ्ट का वर्चुअल असिस्टेंट Cortana, Office 365 और Azure cloud  पर ही यह सपोर्ट करेगा। इसके जरिए दृष्टिहीन यूजर ऑनलाइन कंटेंट को बड़ी आसानी से पढ़ सकेंगे। इसके अलावा भी इस अपडेट में कई तरह के फीचर जोड़े गए हैं। बता दें कि इस साल अमरीका में लांच हुए इस एप्प को अब तक एक लाख से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।


Latest News