माइक्रोसॉफ्ट की इस एप्प में शुरू हुई डिजिटल पेमेंट सर्विस

  • माइक्रोसॉफ्ट की इस एप्प में शुरू हुई डिजिटल पेमेंट सर्विस
You Are HereGadgets
Tuesday, April 3, 2018-7:26 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपनी सोशल नेटवर्क एप्प Kaizala में डिजिटल पेमेंट्स सर्विसेज को शामिल कर दिया है।माइक्रोसॉफ्ट में ऑफिस प्रॉडक्ट ग्रुप के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट राजेश झा ने बताया, 'माइक्रोसॉफ्ट Kaizala, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और आउटलुक समेत Outlook365 का मकसद मॉडर्न कोलैब्रेशन और टीमवर्क के लिए इस मोबाइल फर्स्ट और मोबाइल-ओनली वर्कफोर्स को कनेक्ट करना है।'

 

इसके अलावा उन्होने कही कि एप्प के भीतर पेमेंट ट्रांजैक्शंस हमारे यूजर्स की एक प्रमुख मांग थी। हम आज यस बैंक और मोबिक्विक के साथ मिलकर इसे लांच करके काफी खुश हैं।'

 

वहीं माइक्रोसॉफ्ट Kaizala में अब यूजर्स के पास वन-टू-वन और ग्रुप चैट कंवर्शेसन में पियर-टू-पियर पेमेंट्स का ऑप्शन होगा। यूजर यह पेमेंट मोबिक्विक वॉलेट और यस बैंक के यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इंटीग्रेशन के जरिए कर सकते हैं।


Latest News