अब माइक्रोसॉफ्ट भी बदलेगा 'पिस्तौल' इमोजी

  • अब माइक्रोसॉफ्ट भी बदलेगा 'पिस्तौल' इमोजी
You Are HereGadgets
Saturday, April 28, 2018-3:10 PM

जालंधर- हाल ही में गूगल और फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से ‘पिस्तौल’ इमोजी को एक ‘वॉटर गन’ इमोजी में बदला है। इन दोनों कंपनियो ने दुनियाभर में बढ़ते हुए गन कल्चर को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं अब माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट कर कहा कि वह भी इस तरह की योजना बना रहा है। यानी अाने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट भी अपने प्लैटफॉर्म से इस इमोजी को बदलेगा।

 

कंपनी ने ट्वीट में कहा कि, “हम हमारे इमोजी को हमारे मूल्यों को प्रदर्शित करने और हमे मिली प्रतिक्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया में हैं।” प्रचलित बंदूक संस्कृति से लड़ने के उद्देशय से व्हाट्सएप्प, सैमसंग और ट्विटर ने ‘पिस्तौल इमोजी’ को बदल दिया है।

 

 

बता दें कि एप्पल ने अपने आईओएस 10 अपडेट में वॉटर गन इमोजी को लांच किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया साइट्स ने इसे ‘पिस्तौल’ इमोजी से बदल दिया।


Latest News