मोबीस्टार भारत लाया दो नए बजट स्मार्टफोन्स, शुरूअाती कीमत 4,999 रुपए

  • मोबीस्टार भारत लाया दो नए बजट स्मार्टफोन्स, शुरूअाती कीमत 4,999 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, May 23, 2018-2:38 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोबीस्टार ने अपना पहला स्मार्टफोन XQ डुअल  के नाम से लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपए रखी है और यह 30 मई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को गोल्ड अॉप्शन में खरीद सकतें है। इसके अलावा कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है जोकि CQ के नाम से है और इसकी कीमत 4,999 रूपए है। 

 

अॉफर्सः

अॉफर्स की बात करें तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के साथ कई अॉफर पेश किए है, जिसके तहत 1000 रुपए की छूट किसी भी स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर दी जा रही है।इसके अलावा कस्टमर्स को रिलायंस जिओ के 2200 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा, जोकि यूजर्स को वाउचर्स के रुप में मिलेगा।

 

मोबीस्टार XQ के फीचर्सः

इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। 1.4 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है।

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें ड्यूल कैमरा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर LED फ्लैश के साथ है। एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मोबीस्टार कस्टम यूजर इंटरफेस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000 mAh क्षमता वाली नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो आदि जैसे फीचर्स दिए गए है। 

 

Mobiistar CQ Dual के फीचर्सः

इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 कार्व्ड-कोर चिपसेट के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh  की बैटरी दी गई है।


Latest News