जल्द iOS के लिए भी उपलब्ध होगी मोबाइल आधार एप्प

  • जल्द iOS के लिए भी उपलब्ध होगी मोबाइल आधार एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, January 30, 2018-3:18 PM

जालंधर- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सीईओ ने यह घोषणा की है कि iOS के लिए भी आधार एप्प को विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा यूआईडीएआई की सीईओ अजय भूषण पांडेय ने घोषणा की है कि मोबाइल आधार एप्प के iOS वर्जन पर पहले ही काम शुरू हो चुका है और जल्द ही यह इसे जारी कर दिया जाएगा।

 

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि iOS के लिए मोबाइल आधार एप्प कब तक आएगी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड वर्जन जैसे ही फीचर्स होंगे। इस एप्प के जरिए यूजर्स अपनी आधार की पहचान अपने स्मार्टफोन के जरिए साबित कर सकेंगे।

 

बता दें कि इस एप्प के लांच के समय यूआईडीएआई ने कहा था कि इसके जरिए यूजर कहीं भी अपना बायॉमेट्रिक डाटा ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप्प के जरिए यूजर्स कहीं भी किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को अपनी eKYC इन्फर्मेशन शेयर कर सकते हैं। 


Latest News