1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया फर्जी Whatsapp

  • 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया फर्जी Whatsapp
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-7:29 PM

जालंधरः इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप को लेकर अाए दिन कोई न कोई समस्या सामने अा रही है। पिछले हफ्ते इसके करीब एक घंटा बंद होने की खबर सामने अाई थी, जिसके कारण यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पडा था। वहीं, खबरों के अनुसार अब गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फेक व्हाट्सएप एप्प को एक मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
 

रिपोर्ट के अनुसार, यह फेक एप्प देखने में बिल्कुल ऑफिशियल व्हाट्सएप एप्प की तरह लगता है। बता दें कि इसमें डेवलपर का नाम व्हाट्सएप इंक होने से ऐसा लगता है कि यूजर्स ओरिजलन व्हाट्सएप एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं। डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अहसास हुआ कि उन्होंने जो एप्प डाउनलोड की है वह फेसबुक के स्वामित्व वाला ओरिजनल एप्प नहीं है। जानकारी के अनुसार, रेडिट यूजर का कहना है कि मैंने इस एप्प को इंस्टॉल किया। इस एप्प को फिलहाल गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। 


Latest News