सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ये 7 टैबलेट्स, डालें एक नजर

  • सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ये 7 टैबलेट्स, डालें एक नजर
You Are HereGadgets
Tuesday, November 7, 2017-4:55 PM

जालंधरः अाज के समय में अामतौर पर कई यूजर्स को स्मार्टफोन या लैपटॉप से ज्यादा टैबलेट पंसद होते हैं। इस समय मार्किट में कई कीमत के टैबलैट उपलब्ध हैं जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं।  अाज हम अापको एेसे टैबलैट के बारें में बताएंगे जो बढ़िया फीचर्स से लैस हैं और इनकी परफॉरमेंस भी बहुत ही शानदार है। इस लिस्ट में आपको एंड्रॉयड, एप्पल, विंडोज और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आधारित टैबलेट के बारे में जानकारी दी गई है।

 

एप्पल आईपैड एयर 2 -

यह टैबलेट काफी पतला है और इसमें मौजूद फीचर्स भी बहुत ही पॉवरफुल है। यह टैबलेट काफी प्रीमियम है। इसकी परफॉरमेंस, एप सपोर्ट और बिल्ड क्वालिटी भी काफी शानदार है। यह 16GB से 128GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

 

HTC नेक्सस 9 -

इस टैबलेट में QHD डिस्प्ले दी गई है। यह एंड्रॉयड 5.0 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें नवीडिया टेग्र K1 प्रोसेसर से लैस है।  

 


एप्पल आईपैड एयर -

एप्पल आईपैड एयर में बढ़िया डिस्प्ले मौजूद है। इसकी बैटरी लाइफ और परफॉरमेंस भी बहुत ही अच्छी है. इसका वजन और डायमेंशन भी बहुत ही बढ़िया है।

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10.1 -

इस टैबलेट की डिस्प्ले भी बहुत ही शानदार है। इसके साथ S-Pen भी आता है, जो की आपके अनुभव को थोड़ा और अच्छा बना देता है।

 

सैमसंग गैलेक्सी टैब S 10.5 -

इसमें एक शानदार QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ ही इसमें Exynos 5 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है।

 

लेनोवो योगा टैबलेट 2 प्रो -

 इस डिवाइस में इंटेल Z3745 1.8GHz क्वॉड-कोर चिप और एक शानदार और ब्राइट 2560x1440 रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही इस टैबलेट में एक बिल्ट इन पिको प्रोजेक्टर भी दिया गया है।

 

लेनोवो योगा टैबलेट 2 10.1 विंडोज

यह टैबलेट विंडोज 8.1 पर काम करता है और ये आपको जरुर पसंद आएगा। इसकी फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।


Latest News