चार्जिंग के बाद मोटो E3 Power में हुआ विस्फोट (वीडियो)

  • चार्जिंग के बाद मोटो E3 Power में हुआ विस्फोट (वीडियो)
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-9:47 AM

जालंधरः अब तक आपने सैमसंग और एप्पल स्मार्टफोन में बैटरी फटने की समस्याओं के बारे में सुना होगा। लेकिन अब मोटोरोला फोन के फटने की खबर सामने आई है। रिर्पोट के मुताबिक, हरियाणा में मोटो E3 Power फोन चार्जिंग के बाद विस्फोट हो गया। आपको बता दें कि विस्फोट होने के कारण स्मार्टफोन की बैटरी पूरी तरह पिघल गई और उसका बैक पैनल भी पूरी तरह से जल गया। 

घटना

मोटो E3 Power उपभोक्ता सचिन यादव ने कहा कि उन्होंने अपने फोन को चार्जिंग पर लगाया था। चार्ज से हटाने के 20 मिनट बाद उसमें धुंआ निकलना शुरू हो गया और फोन की बैटरी पूरी तरह से पिघल गई। आपको बता दें कि यह सारी घटना हरियाणा में घटित हुई है।

 

कंपनी का बयान

मोटोरोला ने कहा कि ‘हम ग्राहक से संपर्क कर रहे हैं और स्थिति की जांच कर रहे हैं। मोटोरोला की बैटरी हमारे स्वयं के प्रयोगशालाओं में जांच की जाती है, जो अतिरिक्त आधिकारिक प्रमाणीकरण है जो तीसरे पक्ष के प्रयोगशालाओं द्वारा किया जाता है, जो उद्योग अभ्यास के अनुरूप है। 
 


Latest News