भारत में लांच हुए Moto G5S Plus और Moto G5S स्मार्टफोन, जानें कीमत

  • भारत में लांच हुए Moto G5S Plus और Moto G5S स्मार्टफोन, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, August 29, 2017-2:28 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto G5S Plus और Moto G5S को भारत में लांच कर दिया गया है। इनकी सबसे बडी खासियत इनके कैमरे है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने 'special edition of the Moto G5 series' (मोटो जी सीरीज़ के स्पेशल एडिशन) बताया है। इन दोनों फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। और ये फोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन से लैस हैं।  

 

 Moto G5S Plus की कीमत अौर उपलब्धताः

कीमत की बात करें तो मोटो जी5एस प्लस की कीमत भारत में 15,999 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर रात 11.59 बजे से उपलब्ध होगा। लांच ऑफर की बात करें तो, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपए की छूट, सभ क्रेडिट कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई, मोटो स्पोर्ट्स हेडफोन 499 रुपए में और अमेज़न किंडल ऐप पर 80 प्रतिशत तक छूट (300 रुपए तक) के अलावा 50 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया है कि मोटो जी5 प्लस की कीमत अब भारत में 15,999 रुपए की जगह 14,999 रुपए  होगी।


 
Moto G5S की कीमत अौर उपलब्धताः
 इसकी कीमत भारत में 13,999 रुपए है। यह फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।  यह फोन अमेज़न, मोटो हब और कई बड़े रिटेलर पर मंगलवार रात 11.59 बजे से उपलब्ध होगा।


 
मोटो जी5एस के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचरः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमेें 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। फोन का डाइमेंशन 150×73.5×9.5 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम है।

 
मोटो जी5एस प्लस के स्पेसिफिकेशन व फ़ीचर

स्पेेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और  वीडियो चैट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है। यह फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है।

 

कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो जी5एस प्लस में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है।  मोटो जी5एस प्लस का डाइमेंशन 153.5×76.2×9.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके टर्बो चार्जिंग के जरिए 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। 

 


Latest News