फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कल लांच हो सकता है Moto G6

  • फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कल लांच हो सकता है Moto G6
You Are HereGadgets
Wednesday, April 18, 2018-10:09 AM

जालंधरः लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला कल ब्राजील के साउ पाउलो में एक इवैंट का आयोजन करने जा रही है। कंपनी इस इवेंट में अपने Moto G6 सीरीज को लांच करेगी। वहीं, कंपनी के आधिकारिक लॉन्च से पहले मोटोरोला यूके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर पोस्ट किया है, जिससे आने वाले हैंडसेट के फीचर्स के बारे में पता चलता है। टीजर में हालांकि इस बात का पक्के तौर पर यह नहीं पता चल पाया है कि यह कौन सा डिवाइस है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ये डिवाइस Moto G6 और Moto G6 Plus हैं, जिसमें बैक पर ड्यूल कैमरा दिया गया है।

 

ट्विटर पर डाले गए इस छोटे से वीडियो टीजर में स्मार्टफोन का ब्लैक वेरिएंट दिखाई दे रहा है। यह डिवाइस ग्लास बैक, कर्व एज और मेटल फ्रेम के साथ गैलेक्सी S9 जैसा दिखाई दे रहा है। यह वीडियो ड्यूल टन एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरे की झलक पेश करता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में टैक्सटर्ड बटन के आगे वॉल्यूम रॉकर भी दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस वीडियो में स्मार्टफोन के दूसेर फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।


Latest News