भारत में लांच हुआ मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत व खूबियां

  • भारत में लांच हुआ मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत व खूबियां
You Are HereGadgets
Thursday, February 15, 2018-12:44 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने आज अपने नए मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 34,999 रुपए रखी है और यह जल्द बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं।

 

मोटो Z2 फोर्स लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रो एसडी कार्ड  2TB
रियर कैमरा  12MP, 12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2,730mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, NFC, A-GPS, डुअल सिम

 


Latest News