7000mAh की बैटरी से लैस मोटोरोला ने लांच किया Moto Tab

  • 7000mAh की बैटरी से लैस मोटोरोला ने लांच किया Moto Tab
You Are HereGadgets
Wednesday, November 15, 2017-3:38 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटरोला ने आज अपना नया टैबलेट Moto Tab के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट की कीमत 19624 रुपए रखी है और इसकी बिक्री 17 नवंबर से शुरु होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने नए टैबलेट को  पतले डिजाइन और सॉफ्ट-टच बैक के साथ पेश किया गया है। टैबलेट फिंगरप्रिंट सैंसर से लैस है। इसके अलावा इसमें कई अलग-अलग खास फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि इसमें एक TV मोड है, जिससे आसानी से यूजर अपने मनपसंद टीवी शोज, मूवीज आदि को केवल एक सिंगल स्वाइप की मदद से देखा जा सकता है।

 

Moto Tab के फीचर्स

डिस्प्ले  10.1 इंच की HD डिस्प्ले
प्रोसैसर  2.0GHz ऑक्टा-कॉर क्वॉलकॉम Snapdragon 625 प्रोसैसर
रैम   2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
बैटरी  7000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम    7.1 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ, GPS, वाई-फाई

 


Latest News