ऑफलाइन मार्किट के लिए मोटोरोला ने शुरू किए Moto Hub

  • ऑफलाइन मार्किट के लिए मोटोरोला ने शुरू किए Moto Hub
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-2:43 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को दिल्ली एनसीआर और मुंबई में 6 मोटो हब लांच किए हैं। बता दें कि ये हब नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस और लॉजिक्स मॉल, इंदिरापुरम के शिप्रा मॉल और और मुंबई के एक्सपीरिया मॉल, कोरम मॉल और विवियाना मॉल में खोले गए हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, “हम यूजर्स की जरुरत को समझते हैं। साथ ही उन्हें बेहतर मोबाइल अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा मानना है नए खुदरा चैनल मोटो हब के लांच के साथ हम ग्राहकों को मोटोरोला के संपूर्ण पोर्टफोलियो तक पहुंच मुहैया कराएंगे।” इस दौरान ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। 

मोटो हब स्टोर्स में यूजर्स के लिए मोटोरोला के सभी प्रोडक्टस उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां यूजर्स प्रोडक्टस का डेमो और पूरा पोर्टफोलियो देख पाएंगे। यहां वो सभी डिवाइसेस मौजूद होंगी जो एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलते हैं।


Latest News