मोटोरोला ने लांच किया Polaroid Insta-Share प्रिंटर Mod, जानें कीमत

  • मोटोरोला ने लांच किया Polaroid Insta-Share प्रिंटर Mod, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Friday, November 17, 2017-10:48 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला ने अपना नया डिवाइस Polaroid Insta-Share प्रिंटर मोटो Mod के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए डिवाइस की कीमत $199.99 रखी है। यानि भारतीय कीमत के अनुसार इसकी कीमत 13,000 रुपए है। वहीं, यह डिवाइस यूएस में कंपनी की आॅफिशियल साइट पर प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध हो गया।

 

खासियत 

खासियत की बात करें तो यह डिवाइस फोटोज को प्रिंट करने के लिए जीरो-इंक टेक्नॉलॉजी का प्रयोग करते हैं। इसके जिंक फोटो पेपर से कलरफुल, स्मज-प्रूफ, वॉटर-रेजिस्टंट व न फटने वाली फोटोज प्रिंट होती है। इसके अलावा इसके नए मोटो मॉड में 500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे 20 फोटोज तक को आसानी से प्रिंट किया जा सकता है। वहीं इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है जोकि 10 W के चार्जिंग रेट क्षमता के साथ है। 

 


Latest News