सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन

  • सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, June 7, 2018-10:03 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto Z2 Play स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन Moto Z3 Play को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत $499 (लगभग 33,000 रुपए) रखी है। इस स्मार्टफोन में नए डिजाइन और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है। खासियत की बात करें तो यह फोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है और इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

Moto Z3 Play के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6.01-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल्स का है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें आपको 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB  इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। वहीं, सैल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और स्क्रीन फ्लैश के साथ लैस है।

 

PunjabKesari

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं, क्नैक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। 


Latest News