मोटोरोला ने इस राज्य में खोले 60 नए मोटो हब्स

  • मोटोरोला ने इस राज्य में खोले 60 नए मोटो हब्स
You Are HereGadgets
Thursday, April 19, 2018-9:24 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला इंडिया ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में 60 'मोटो हब्स' खोलने की घोषणा की, जिसमें से 25-25 'मोटो हब्स' इंदौर और भोपाल में तथा 10 'मोटो हब्स' जबलपुर में खोले गए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों इन हब्स में मोटोरोला स्मार्टफोन के समूचे पोर्टफोलियो का अनुभव ले सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन एक्सक्लूसिव डिवाइसें - मोटो ई4 प्लस, मोटो जी5एस प्लस, हाल में लांच मोटो एक्स4 और मोटो जेड2 फोर्स शामिल हैं।

 

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के क्षेत्रीय बिक्री प्रमुख संजय भट्टाचार्य ने बताया, "मोटो हब हमारे मूल्यवान ग्राहकों को एक विशिष्ट मोटो अनुभव प्रदान करता है और हम राज्य के खुदरा बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते रहेंगे।" आपको बता दें कि मोटोरोला ने हाल ही में तमिलनाडु में 100, चेन्नई में 50 और कर्नाटक में 100 मोटो हब्स खोलने की घोषणा की थी, जिसमें अकेले बेंगलुरू में 50 मोटो हब खोले गए हैं। 


Latest News