अपनी इस बाइक का प्रोडक्शन बंद करगी MV अगस्ता

  • अपनी इस बाइक का प्रोडक्शन बंद करगी MV अगस्ता
You Are HereGadgets
Monday, March 26, 2018-5:04 PM

जालंधर- इतावली बाइक निर्माता कंपनी MV अगस्ता ने अपनी F4 सुपरबाइक को 2018 के बाद बंद करने की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि यह बाइक यूरो IV उत्सर्जन मानदंड के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही कंपनी वर्ल्ड सुपरबाइक रेसिंग से 2018 के बाद बाहर निकल सकती है। इसके साथ ही कंपनी अब वर्ष 2020 में नई सुपरबाइक लांच करेगी। 


जानकारी के मुताबिक कंपनी अब अगले तीन वर्षों में तीन 4-सिलेंडर मोटरसाइकिल्स को लांच करने की योजना बना रही है। ये सभी नई बाइक्स नए उत्सर्जन नॉर्म्स पर निर्भर होंगी। कंपनी का पहला मॉडल ब्रूटेल 1000/1200 हो सकता है और यही इंजन बाकी मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 


बता दें कि MV अगस्ता अपनी सुपरफास्ट मोटरसाइकिल्स के नाम से जानी जाती है। अब देखना होगा कि अपनी नई बाइक में कंपनी कौन सा नया प्रयोग करती है। 
 


Latest News