MWC 2018:  Asus ने लांच किया ZenFone 5 Lite स्मार्टफोन

  • MWC 2018:  Asus ने लांच किया ZenFone 5 Lite स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 28, 2018-12:25 PM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने अपने नए स्मार्टफोन ZenFone 5 Lite को लांच कर दिया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और रेड रंग में उपलब्ध होगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसको दो वेरियटं में पेश किया गया है। इसके एक वेरियंट में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर और एड्रेनो 505 जीपीयू के साथ आएगा। दूसरे में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 जीपीयू होगा। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।  दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

 

असूस ज़ेनफोन 5 लाइट में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेकेंडरी रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। एफ/2.0 अपर्चर वाला यह सेंसर सॉफ्टलाइट फ्लैश के साथ आता है। आगे की तरफ सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

कनैक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (स्नैपड्रैगन 630 वेरिएंट में) और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (स्नैपड्रगैन 430 वेरिएंट में), ब्लूटूथ वी4.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।  
 


Latest News