MWC 2018: 16,000 mAh की बैटरी के साथ लांच होगा Energizer का नया स्मार्टफोन

  • MWC 2018: 16,000 mAh की बैटरी के साथ लांच होगा Energizer का नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, February 27, 2018-1:01 PM

जालंधरः अमरीका बेस्ट बैटरी निर्माता कंपनी Energizer ने एक नए स्मार्टफोन केा खुलासा किया है, जिसको MWC 2018 में लांच किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को Power Max P16K Pro के नाम से पेश करेगी। यह स्मार्टफोन Avenir टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है। इस फोन की सबसे बडी खासियत यह फोन 16,000 एमएएच की बैटरी भी होगी। इस का मतलब यह है कि यह स्मार्टफोन एक बार चार्ज करके 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 500 US के अासपास हो सकती है। इसके साथ ही यह डिवाइसMWC 2018 में पेश किया जा सकता है।  


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन  2160x1080 पिक्सल्स होगा। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल होगा। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo को सपोर्ट करेगा। 

 


Latest News