भारत में लांच हुई नई मारुति S-Cross, कीमत 8.49 लाख से शुरू

  • भारत में लांच हुई नई मारुति S-Cross, कीमत 8.49 लाख से शुरू
You Are HereGadgets
Sunday, October 1, 2017-9:28 PM

जालंधर- मारुति सुजुकी ने अाज भारत में अपनी कार S-Cross का एक नया एडिशन बाजार में उतारा है। S-Cross के नए अपडेटेड एडिशन को चार नए वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में उतारा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.29 लाख रुपए तक है। इसे स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.3 लीटर सिंगल डीजल इंजन में लांच किया गया है। 

PunjabKesari
इंजन

नई S-cross में 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन दिया गया है जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। ये 89Bhp का पॉवर और 200Nm का मैक्जिमम टॉर्क पैदा करता है।ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

PunjabKesari
फीचर्स

जहां तक इसके इंटीरियर की बात है तो उसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।हालांकि डैशबोर्ड पर कुछ बदलाव कर इसे जर्म लग्जरी कार का लुक दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ कम्पैटिबल है।

PunjabKesari
इसके अलावा क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर साइड एंटी पिंच विंडो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्केट में इस कार को कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


Latest News