ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Mini भारत में लांच करेगी न्यू-जेन कंट्रीमैन

  • ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Mini भारत में लांच करेगी न्यू-जेन कंट्रीमैन
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-4:25 PM

जालंधर- ऑटो एक्सपो 2018 में कई दिग्गज ऑटो कंपनियां अपने वाहनो को पेश करने वाली है। वहीं मिनी भी अपनी बिल्कुल नई जनरेशन कार कंट्रीमैन को भारत में लांच करेगी। इस नई कार के आकार और डिज़ाइन में काफी बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी कार को डीजल इंजन में लांच कर सकती है। वहीं माना जा रहा है कि कंट्रीमैन का भारत में मुकाबला मर्सिडीज GLA, BMW X1, ऑडी Q3 और  वॉल्वो V40 से होगा। 

PunjabKesari

फीचर्स 

कंपनी ने कार के हैडलैंप्स और ग्रिल डिज़ाइन जहां पुरानी स्टाइल के हैं, वहीं इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स मिनी हैचबैक और केब्रिओले जैसा दिया है। कार के चारों तरफ सिग्नेचर कंट्रीमैन बैजिंग की गई है. नई कार के टेललैंप्स नई डिज़ाइन के हैं और इसे क्रॉसओवर लुक देने के लिए कंपनी ने चौड़े व्हील आर्क्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी है। वहीं नई जनरेशन मिनी कंट्रीमैन 200 mm बड़ी, 30 mm चौड़ी होगी और इसका व्हीलबेस 75 mm बढ़ाया गया है। 


Latest News