गूगल मैप और गूगल सर्च में एड हुआ Question & answers फ़ीचर

  • गूगल मैप और गूगल सर्च में एड हुआ Question & answers फ़ीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 17, 2017-3:41 PM

जालंधरः अमेरिकी कंपनी गूगल ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल मैप्स के साथ-साथ गूगल मोबाइल सर्च में नया 'Question & answers' (सवाल और जवाब) सेक्शन जोड़ दिया है। इस नए सेक्शन के जरिए यूज़र मैप पर किसी ख़ास लोकेशन के बारे में अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। 

'Question & answers' सेक्शन में दी जाने वाली सूचना की सटीकता और वैधता को सुनिश्चित करने के मामले पर, सर्च दिग्गज ने कहा कि कारोबारियों को अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब जोड़ने का विकल्प भी मिलेगा। किसी सवाल को पूछने या उसका जवाब देने के लिए यूज़र को गूगल मैप्स या सर्च में किसी लोकेशन को सर्च करना होगा और उसके बाद लोकल बिज़नेस लिस्टिंग को खोलना होगा। इसके बाद 'Question & answers' सेक्शन में जाना होगा।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि, जब कोई यूज़र एक सवाल पूछता है तो, गूगल कारोबारियों और दूसरे यूज़र को "knowledgeable answers" का योगदान करने के लिए नोटिफाई भी करेगा। एक बार सवाल का जवाब मिलने के बाद, कंपनी यूज़र को एक नोटिफिकेशन भी भेजेगी। 


Latest News