भारत में लांच हुई नई रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी, जानें फीचर्स

  • भारत में लांच हुई नई रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-7:59 PM

जालंधर- ब्रिटेन की कार मेकर कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई अपडेटेड SUV रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक को भारत में लांच कर दिया है। भारत में रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी की एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस कार की लॉन्चिंग पर कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने बताया कि, “हम भारत में रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक को लेकर हम काफी उत्साहित हैं और कार में दिया गया कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन हमारे नए ग्राहकों को इस बेहतरीन कार को अपने ही अंदाज़ में अनुभव करने का मौका दे रहा है।”

PunjabKesari

इंजन 

कंपनी की ये SUV बेहद तेज़ रफ्तार है और इसमें 4.4-लीटर डीज़ल और 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। SUV में लगा 4.4-लीटर SDV8 डीजल इंजन 350 bhp की पावर को जनरेट करता है।

 

वहीं कार के टॉप मॉडल में 5.0-लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 543 bhp की पावर और 680 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

PunjabKesari

रफ्तार

रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक महज 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

PunjabKesari

बता दें कि बेस्पोक एडिशन के साथ पर्सनलाइज़ेशन का एक्सक्लूसिव ऑप्शन दिया गया है और ग्राहक अपने मिज़ाज के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज़ करा सकते हैं। कंपनी ने इस स्पेशन एडिशन की सिर्फ 5 यूनिट ही बिकने के लिए भारत भेजी हैं।


Latest News