अब नहीं स्कूल को लेट होंगे बच्चे, समय पर जगाने के काम आएगी पहली स्नूज़ प्रूफ अलार्म क्लॉक

  • अब नहीं स्कूल को लेट होंगे बच्चे, समय पर जगाने के काम आएगी पहली स्नूज़ प्रूफ अलार्म क्लॉक
You Are HereGadgets
Friday, May 4, 2018-10:33 AM

जालंधर : सुबह स्कूल का समय होने पर अधिकतर बच्चे टाइम पर नहीं उठते जिससे उन्हें स्कूल पहुंचाने में माता-पिता को काफी समस्या होती है। इसीलिए पहली स्नूज़ प्रूफ अलार्म क्लॉक बनाई गई है जो मजबूरन आपके बच्चे को समय पर जगाने में आपके काफी काम आएगी। इसे जर्मनी की गैजेट निर्माता कम्पनी Valentin Nicula द्वारा तैयार किया गया है। कम्पनी ने बताया है कि यह क्लॉक मजबूरन आपके बच्चे को जगा देगी जिससे वह स्कूल हेतु कभी लेट नहीं होगा। 

PunjabKesari

 

इस आइडिया पर आधारित है यह क्लॉक
Snoozle नामक इस क्लॉक को दो कम्पोनैंट्स से बनाया गया है। इनमें स्नूज़ अलार्म क्लाक व स्नूज़ल बेस शामिल हैं। सुबह होने पर जब अलार्म बजेगा तो इसे बंद करने के लिए बच्चे को बिस्तर से उठ कर मजबूरन वॉच को दूर पड़े स्नूज़ल बेस पर जाकर लगाना होगा जिससे यह बंद हो जाएगा, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान बच्चे की नींद खुल जाएगी। 

PunjabKesari

 

वॉच में लगी LED डिस्प्ले
कम्पनी ने बताया है कि इसमें LED डिस्प्ले भी लगी है जो रात के समय व नाइट लाइट में समय दिखाने में मदद करती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 30 डॉलर (लगभग 1,999 रुपए) से जून 2018 से बिक्री के लिए सबसे पहले अमरीका में उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News