टोयोटा की नई कोरोला हैचबैक का हुआ खुलासा, न्यूयॉर्क ऑटो शो में होगी पेश

  • टोयोटा की नई कोरोला हैचबैक का हुआ खुलासा, न्यूयॉर्क ऑटो शो में होगी पेश
You Are HereGadgets
Friday, March 23, 2018-7:52 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई कोरोला हैचबैक कार से पर्दा उठा दिया है। कोरोला हैचबैक को कंपनी लेटेस्ट मॉड्यूलर TNGA आर्किटेक्चर पर बनाएगी। वहीं कंपनी इस स्पोर्ट्स हैचबैक को आगामी न्यू यॉर्क ऑटो शो में पेश करने जा रही है। हांलाकि कार की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। माना जा रहा है कि टोयोटा कोरोला हैचबैक का मुकाबला वोल्वो V40 से होगा।

 

PunjabKesari

 

इंजन 

कोरोला हैचबैक में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 137hp की पावर जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 10-स्टेप CVT गियरबॉक्स से लैस होगा।

 

PunjabKesari

 

अाधुनिक फीचर्स 

सभी वेरिएंट्स टोयोटा सेफ्टी सेंस 2.0 के साथ आएंगे जिसमें ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेक के साथ पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन (पैदल यात्री का पता लगाने वाला सेंसर), इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल, लेन-डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट और ऑटो हाई बीम्स दी जाएंगी।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

कंपनी नई हैचबैक को टोयोटा के लेटेस्ट डिजाइन थीम पर बनाएगी, जो पॉपुलर C-HR क्रॉसओवर में भी देखा गया है। कंपनी नई हैचबैक में कई फीचर्स और LED लाइट्स को स्टैंडर्ड रखेगी। यह नया प्लेटफॉर्म पुराने प्लेटफॉर्म की तुलना में अधिक कठोर है और इसमें गुरुत्वाकर्षण के कम केंद्र है।

 

PunjabKesari

 


 


Latest News