भारत में 1 फरवरी को लांच होगा मोटो X4 का नया वेरिएंट

  • भारत में 1 फरवरी को लांच होगा मोटो X4 का नया वेरिएंट
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-12:08 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने मोटो X4 स्मार्टफोन का नया वेरियंट 1 फरवरी को लांच करने वाली है। दरअसल, इस बात की जानकारी मोटोरोला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। कंपनी का कहना है कि ये नया वेरिएंट 'फास्टर, स्मार्टर और शार्पर' होगा। कहा जा रहा है कि ये नया वेरिएंट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश होगा।

 

आपको बता दें कि कंपनी ने मोटो X4 को भारत में पिछले साल नवंबर में दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लांच किया था। जिसमें 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रूपए है और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपए है। वहीं, अब संभावना है कि कंपनी इसका 6GB स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश कर सकती है। 
 


Latest News