भारत में लांच हुअा Nokia 6 2018 का नया वेरियंट

  • भारत में लांच हुअा Nokia 6 2018 का नया वेरियंट
You Are HereGadgets
Wednesday, May 9, 2018-5:29 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने Nokia 6 2018 स्मार्टफोन का 4 जीबी वेरिंयट लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को  में MWC 2018 में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरों में कार्ल ज़ेसिस लेंस का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया के इस 4 जीबी वेरियंट की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपए रखी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू गोल्ड ह्यू कलर अॉप्शन में 13 मई से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा सकते है।

 

नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन्सः

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 630 प्रोसैसर पर अधारित इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकेगा। 

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  एंड्रॉयड  8.0 ओरियो पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें   4G VoLTE, ब्लूटुथ v5.0 व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 


 


Latest News