न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018: निसान की नई सेडान अल्टिमा हुई पेश

  • न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018: निसान की नई सेडान अल्टिमा हुई पेश
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-3:07 PM

जालंधर- अमरीका में चल रहे ऑटो शो 2018 के दौरान निसान ने अपनी नई 6वीं जनरेशन सेडान अल्टिमा को पेश किया है। इस कार को निसान के चार अहम डिज़ाइन सेंटन जापान, सूरोप, चीन और यूएस ने मिलकर तैयार किया है। माना जा रहा है कि कंपनी की इस नई कार का मुकाबला होंडा की एकॉर्ड कार से होगा।

 

इंजन 

निसान की नई अल्टिमा में दो नए इंजन विकल्प मिलेंगे जो क्रमशः 2.5-लीटर और 2.0-लीटर में होंगे।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

नई जनरेशन अल्टिमा बेहद स्पोर्टी लुक में है, कंपनी के सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल के साथ बूमरेंग आकार के एलईडी हैडलैंप्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही कार में नए एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कार में 8 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करेगा। 


Latest News