ग्लोबल डेब्यू से पहले ही Volkswagen की इस कार का हुअा खुलासा

  • ग्लोबल डेब्यू से पहले ही Volkswagen की इस कार का हुअा खुलासा
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-2:32 PM

जालंधर- जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने जनवरी में होने वाले नॉर्थ अमरीकन अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो के दौरान पेश होने वाली अपनी नई जनरेशन कार जैटा की इमेज टीज़ कर दी है। कंपनी ने अपनी इस नई कार में  कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। वहीं इस कार के भारत में लांच होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।


फीचर्स 

हांलाकि इस नई कार के इंजन की जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार के साथ कंपनी 1.5-लीटर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर का डीजल इंजन दे सकती है। वहीं फोक्सवेगन ने अपनी नई सिडान जैटा को आकर्षक लुक देने के लिए बेहतर ग्रिल लगाई है। इसके साथ ही कार में लगे हैडलाइट का डिज़ाइन में भी बदलाव आया है। इसके अलावा कंपनी ने कार के अगले और पिछले हिस्से में फुल एलईडी लाइट्स दिए हैं और कार के व्हीलबेस को भी बढ़ा दिया है।


Latest News