जल्द Nikon पेश कर सकती है नया Full-frame Mirrorless कैमरा

  • जल्द Nikon पेश कर सकती है नया Full-frame Mirrorless कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, September 19, 2017-8:12 PM

जालंधर- जापान की प्रसिद्व कैमरा निर्माता कंपनी निकॉन अपने एक नए फुल- फरेम मिररलेस कैमरे पर काम कर रही है। इसकी जानकारी कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर टेट्सूरो गोटो ने दी है। दावा किया जा रहा है कि यह नया कैमरा बाकी कैमरो की तुलना में अधिक प्रोफेशनल साबित होगा। 


टेट्सूरो गोटो ने कहा कि,'' फुल फरेम कैमरो का रुझान है, निकॉन का कैमरा मिररलेस व फुल फरेम होगा। वहीं Nikon के प्रेज़ीडेंट ने इस बारे में पहले ही यह बता हुअा है कि कंपनी एक मिररलेस कैमरे पर काम कर रही है, इससे यह स्पष्ट होता है कि नया कैमरे जब भी अाएगा, वह फुल फरेम सेंसर के साथ आऐगा। 


बता दें कि फुल फरेम सेंसर से फोटोग्राफी के स्तर कई शानदार बदलाव अाते है जैसे   पिक्सल बड़ा होने के कारण ज़्यादा रोशनी पैदा होती है। कंपनी ने दावा किया है कि Nikon का यह कैमरा दूसरी कंपनियों सोनी,Olympus और Fujifilm के मुकाबले बढ़िया क्वालिटी वाला होगा। हांलाकि अभी तक इस नए कैमरे की उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 
 


Latest News