45.7 मेगापिक्सल के साथ लांच हुअा निकॉन D850 DSLR कैमरा

  • 45.7 मेगापिक्सल के साथ लांच हुअा निकॉन D850 DSLR कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, August 25, 2017-2:10 PM

जालंधरः फोटोग्राफी का शौंक रखने वाले यूजर्स के लिए निकॉन ने अपना नया फुल फ्रेम फ्लैगशिप DSLR लांच किया है। बता दें कि निकॉन D850 कैमरा D810 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। सितबर में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 3299.95 डॉलर यानि करीब 2,24,300 रुपए है।

निकॉन D850 के फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो इसमें 45.7 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर दिया गया है। इसमें निकॉन EXPEED 5 इमेजन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो फुल रेजोल्यूशन 7fps पर काम करता है। इसके अलावा पहले से ज्यादा ISO रेंज और 99 क्रॉस-टाइप ऑटोफोक्स प्वाइंट के साथ 153 प्वाइंट ऑटोफोक्स सिस्टम दिया गया है। साथ ही यह कैमरा 30fps पर 4K वीडियो शूट और 120fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकता है।

इसमें 3.2 इंच (2.35 मिलिनय डॉट रेजोल्यूशन) का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें इलेक्ट्रॉनिक शट्टर भी दिया गया है जो साइलेंट शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही तीन साइज की रॉ फाइल्स को चुनना, XQD और SD कार्ड के लिए ड्यूल मैमोरी कार्ड स्लॉट, बैकलिट बटन, 1080p वीडियो के लिए फोक्स पीकिंग रीड आउट, लाइव वीडियो मोड में फोटो खींचना और टाइमलैप्स का 4K वीडियो बनाने जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एचडीएमआई आउटपुट दिया गया है। इसमें निकॉन के स्नैपब्रिज फीचर के लिए इन-बिल्ट वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है।


Latest News