Nissan की कारों में शामिल होगी Amazon Alexa वायस कमांड

  • Nissan की कारों में शामिल होगी Amazon Alexa वायस कमांड
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-4:25 PM

जालंधर- जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपने ग्राहकों को एक नई तकनीक देने का फैसला किया है। जिसमें कंपनी ने अपनी कारों में अमेज़ॅन एलेक्सा ऑडियो सपोर्ट जोड़ने की घोषणा की है।


ये इंटीग्रेशन एलेक्सा 'स्किल' के रूप में जोड़ा जाएगा, जो यूजर्स को कार में वॉयस असिस्टेंट के तौर पर एलेक्सा के इस्तेमाल की अनुमति देगा और साथ ही एक रिमोट कनेक्शन ब्रिज भी देगा।

 

रजिस्टर

एलेक्सा असिस्टेंट का फायदा उठाने के लिए, कुछ निश्चित निसान कारों के मालिकों को अपने रजिस्टर्ड निसान आईडी से एलेक्सा को पंजीकृत(रजिस्टर) करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपग्रेड करें, यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर कई तरह के काम कर सकते हैं, जैसे रिमोट स्टार्टिंग इंजन, दरवाजे को लॉक-अनलॉक और फ्लैशिंग लाइट जैसे कई फंक्शन इस वॉयस कमांड असिस्टेंड से कर सकते हैं।


एेसे करेगी काम

आपको वॉयस कमांड से इंजन स्टार्ट करने के लिए चार अंको के पिन की भी आवश्यकता होगी। एलेक्सा आपकी कार, घर और अन्य सेटअपों के बीच एक कनेक्ट किए गए पुल के रूप में कार्य करेगा।अमेज़न इकोसिस्टम पूरी तरह से एलेक्सा ऑडियो असिस्टेंट द्वारा संचालित है।


 


Latest News