निसान ने डेट्रॉयट मोटर शो 2018 में पेश की नई SUV, जानें डिटेल्स

  • निसान ने डेट्रॉयट मोटर शो 2018 में पेश की नई SUV, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Wednesday, January 17, 2018-5:12 PM

जालंधर- डेट्रॉयट में चल रहे ऑटो शो के दौरान जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने एक्समोशन कॉन्सेप्ट नाम से कॉम्पैक्ट SUV शोकेस की है। इस कॉम्पैक्ट SUV को जापानी कॉन्सेप्ट, अमरीकी स्टाइल यूटिलिटी और निसान इंटैलिजेंट मोबिलिटी टैक्नोलॉजी को मिलाकर बनाया गया है।

PunjabKesari

फीचर्स 

निसान ने इस SUV में दमदार लुक दिया है साथ ही कार मैटल-व्हील और ऑल-टेरेन डिज़ाइन दी है। कार के साथ 21-इंच के एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिए हैं। कंपनी ने इस SUV के 5-6 लोगों की बेहद आरामदायक बैठक के हिसाब से इसे डिज़ाइन किया है।

PunjabKesari

इस कॉम्पैक्ट SUV में 7 जगह टचस्क्रीन लगाया गया है, जिसमें 3 मेन डिस्प्ले हैं और इंस्ट्रुमेंट पैनल के दोनो तरफ बाकी के डिस्प्ले लगे हैं। निसान ने कार के इंटीरियर को किगुमी वुड ट्रेडिशन से प्रेरित होकर बनाया है जिससे कार का सेंट्रल कंसोल काफी ज़्यादा बेहतर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा कार की डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम आपके इशारों और आंखें के मूवमेंट पर चलने वाला होगा और वॉइस कमांड सिस्टम से ड्राइवर अपना ध्यान रोड पर बनाए रखेगा।

PunjabKesari

 

 


Latest News