22 घंटे का टॉक टाइम देगा नोकिया का यह स्मार्टफोन

  • 22 घंटे का टॉक टाइम देगा नोकिया का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-5:34 PM

जालंधर : एच.एम.डी. ग्लोबल ने नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। ये स्मार्टफोन अन्य नोकिया जैसा नहीं है। बल्कि कंपनी का यह नया फीचर फोन नोकिया 150 है जिसे कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था।

नोकिया 150 खास फीचर्स-

फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका डिस्प्ले 240X320 पिक्सल रिजॉल्यूशन है ।इसमें  32GB की expendable स्टोरेज दी गई है जो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में वीजीए रिजॉल्यूशन का कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है।

एक्सीलैंट बैटरी लाइफ-

इसमें 1020 mAh की बैटरी लगी है । एच.एम.डी. का दावा है कि यह फोन  22 घंटे का टॉक टाइम और 31 दिन का स्टैंडबाइ टाइम देगा।

कीमत और उपलब्धता- 

इस स्मार्टफोन की कीमत 1950 रुपए है और यह केवल  एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल भारत में इस फोन के लांच की जानकारी  दी गई है।

कनेक्टिविट

कनेक्टिविटी की बात करें तो ,नोकिया 150 में माइक्रो- USB,3.5mm एवी कनेक्टर, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और mp3 प्लेयर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


Latest News