नोकिया के इस स्मार्टफोन को मिलेगी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट

  • नोकिया के इस स्मार्टफोन को मिलेगी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-4:16 PM

जालंधर- हाल ही में HMD ग्लोबल ने नोकिया 2 स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। वहीं अब खबर मिली है कि कंपनी अपने इस बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन नोकिया 2 के लिए सीधा एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट देने के लिए काम कर रही है।

 

इस बात की जानकारी HMD ग्लोबल के चीफ ऑफिसर जूहो सार्विकस ने अपने आधिकारिक ट्विट अकाउंट के माध्यम से दी है। जिसमें उन्होंने ट्वीट किया है कि 1GB रैम वाले डिवाइस 8.1 ओरियो सपोर्ट वाले हैं, क्योंकि कई स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड गो मेमोरी मैनेजमेंट की खूबियां इंटीग्रेट की गई है। यानी नोकिया 2 की परफॉर्मेंस समय के साथ और भी बेहतर हो जाएगी। अापको बता दें कि एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन इस साल अगस्त में 'गूगल फॉर इंडिया 2017' नाम से वार्षिक इवेंट के दौरान भारत में लांच किया गया था। 
 


Latest News