नोकिया 6 (2018) स्मार्टफोन लांच, जानें कीमत व फीचर्स

  • नोकिया 6 (2018) स्मार्टफोन लांच, जानें कीमत व फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, January 5, 2018-12:17 PM

जालंधरः HMD ग्लोबल कंपनी नोकिया ने पिछले साल लॉन्च किए गए नोकिया 6 का सक्सेसर वर्जन नोकिया 6 (2018) को आज चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें 32GB वेरिएंट की कीमत 1499 युआन यानी लगभग 14,655 रुपए और 64GB वेरिएंट की कीमत 1699 युआन यानी लगभग 16,610 रुपए है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन ब्लैक व सिल्वर कलर के ऑप्शंस के साथ है।

 

नोकिया 6 (2018) के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच की डिस्प्ले (1920 x 1080)
प्रोसैसर  2.2 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 5, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 मिमी हैडफोन जैक और FM रेडियो

 


Latest News