महज 5 मिनट में ही सोल्ड आउट हुअा नोकिया 7 Plus स्मार्टफोन

  • महज 5 मिनट में ही सोल्ड आउट हुअा नोकिया 7 Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-1:10 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल वाली स्वामित्व कंपनी नोकिया ने पिछले महीने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में नोकिया 7 Plus स्मार्टफोन को लांच किया था। कीमत की बात करें तो इसके 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज की कीमत कीमत 2,299 युआन है। जबकि, दूसरे वेरियंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 2,499 युआन है। वहीं, नोकिया 7 Plus स्मार्टफोन चीन में ऑनलाइन रिटेलर JD.com के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन सिर्फ 5 मिनट में सोल्ड आउट हो गया था। 


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है। पहले वेरियंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेजे के लिए दिया गया है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।


 
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के कैमरा में हमें एक अल्ट्रा-सेंसिटिव 12-मेगापिक्सल के वाइड-एंगल कैमरा के साथ एक 13-मेगापिक्सल के सेंसर का कॉम्बिनेशन मिल रहा है, यह कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम आपको दे सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटुथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, यूएसबी टाइप-सी (2.0) शामिल हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
  


Latest News