भारत में इस तारीख को लांच होगा Nokia 8 स्मार्टफोन

  • भारत में इस तारीख को लांच होगा Nokia 8 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, September 20, 2017-5:22 PM

जालंधरः इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया ने पिछले महीने लंदन में अपने फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 8 को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लांच करने जा रही है। रिर्पोट की मानें तो कंपनी नोकिया 8 को 26 सितंबर को भारत में लांच करने वाली है। इसके अलावा फोन को लांच होने के बाद यह फोन अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, कंपनी इसे ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराएगी। 

 

Nokia 8 के स्पेसिफिकेशन 

इस फोन में 5.3-इंच की आईपीएस 2के रेजोल्यूशन डिसप्ले दी गई है, जो गोरिला ग्लास 5 के साथ आती है। इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।  इसके अलावा आपको बता दें कि नोकिया 8 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर अधारित है। 

 

स्टोरेज

फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटएप दिया गया है। जिसमें से एक 13-मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा ही दिया गया है। 

 

बैटरी बैकअप

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,090एमएएच की बैटरी दी गई है, जो आपको क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ मिल रही है।     

 

कनेक्टिविटी 

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको डुअल-सिम के अलावा, 4G LTE, USB Type C Port, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।

 

कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी भारतीय बाजार में 40,000 रुपए के आस-पास पेश कर सकती है। 
 


Latest News