डुअल कर्व्ड डिसप्ले के साथ लांच होगा नोकिया 9 स्मार्टफोन

  • डुअल कर्व्ड डिसप्ले के साथ लांच होगा नोकिया 9 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 21, 2018-2:50 PM

जालंधरः MWC 2018 इवेंट में एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 9 को लांच कर सकती है, जिसे लेकर अबतक  काफी जानकारियां सामने आई हैं। वहीं, आज नोकिया 9 के बारे एक और महत्वपूर्ण जानकारी लीक हुई है जिसमें फोन के डिजाइन का खुलासा किया गया है। इस फोन का केस लीक किया गया है जिसमें फोन को डुअल कैमरे के साथ डुअल कर्व्ड होने की बात कही गई है। 

 

इस खबर को सबसे पहले जीएसएम अरिना ने प्रकाशित किया है। दावा किया गया है ​कि डुअल कर्व्ड वाले डिसप्ले के साथ पेश किए गए इस फोन में उपर और नीचे की ओर बेहद की कम बेज़ल देखने को मिलेंगे। वहीं स्क्रीन के नीचे आपको कंपनी का लोगो देखेन को मिलेगा। 

 

फोन का बैक पैनल सेरामिक का बना है। वहीं कंपनी ने एल्यूमिनियम फ्रेम का उपयोग किया है। फोटो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि पिछले पैनल में डुअल कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर हैं जबकि निचले पैनल में यूएसबी टाइप—सी और लाउडस्पीकर दिया गया है। वहीं, खास बात यह कही जा सकती है कि 3.5एमएम आॅडियो जैक नहीं है। 
 


Latest News