लंबे इंतजार के बाद Nokia के इस फोन की बिक्री हुई शुरू

  • लंबे इंतजार के बाद Nokia के इस फोन की बिक्री हुई शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, June 6, 2018-1:28 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने MWC 2018 में अपने Nokia 8810 4G 'Banana' फोन को पेश किया था। यह नोकिया के बेहद पॉपुलर फोन नोकिया 8110 का अपग्रेडेड वर्जन है। वहीं, अब कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद इस फोन को एशियाई बाजारों में उतार दिया है और इस फोन की बिक्री सिंगापुर में Lazada रिटेलर स्टोर पर शुरू हो गई है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 4900 रुपए रखी है। भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री कब शुरू होगी फिलहाल इसके बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

PunjabKesari
 
नोकिया 'Banana' फोन की खासियतः

नोकिया 8110 फोन को साल 1998 में लांच किया था और अब फरवरी 2018 में कंपनी ने इस फोन का नया वेरियंट उपलब्ध कराया था। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 के साथ इसमें 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। नोकिया ने इसमें बेहतरीन 4G डाटा स्पीड मिलने का भी दावा किया है। 

Image result for Nokia 8810 4G 'Banana'

फीचर्सः

इसमेें 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज भी मौजूद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1500mAh की बैटरी मौजूद है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें वीडियो प्ले, एफएम रेडियो और MP3 जैसे फीचर्स दिए गए है। 
 


Latest News