नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

  • नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, March 7, 2018-5:19 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने नोकिया 6 स्मार्टफोन की कीमत में 1,500 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को ग्राहक 13,499 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि नोकिया 6 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को  मैट ब्लैक, सिल्वर और टैंपर्ड ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं।

 

Nokia 6

नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशंसः

स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x1080 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर से लैस है। इसके अलावा नोकिया 6 में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के होम बटन पर ही दी गई है।

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन लांच के समय एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था, मगर बाद में इसके लिए कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी कर दिया गया था। इसमें साथ ही 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल पावर बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.1, GPS, OTG सपोर्ट, डुअल स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस है।


Latest News